देहरादून : अर्ध सैनिक बल इंडो तिब्बत बोर्डर पुलिस के अवकाश प्राप्त कमांडेंट श्री ओम गुरुंग ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंच कर कांग्रेस पार्टी की नीतियों सिद्धांतों पर भरोसा व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने श्री गुरुंग को सदस्यता ग्रहण करवाई व पार्टी का पटका पहना कर उनको विधिवत पार्टी में शामिल किया। श्री धस्माना ने इस अवसर पर कहा कि श्री गुरुंग जैसे बहादुर पूर्व सैन्य अधिकारी के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी । श्री गुरुंग ने कहा कि बड़ी संख्या में अर्द्ध सैन्य बलों व सैन्य बलों के अवकाश प्राप्त अधिकारी व सैनिक आने वाले दिनों में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सैन्य बलों के हित में कम किया है । 

 

error: Content is protected !!