हरिद्वार : धर्मगुरु पूर्व सचिव प्रदेश सचिव सपा महंत शुभम गिरी ने रोशनाबाद में अनिश्चितकालीन तीसरे दिन के धरने में जाकर दिया अपना समर्थन उन्होंने कहा वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम नहीं बदलना चाहिए और ना ही परिषद का नाम नहीं बदलना चाहिए केवल हॉकी स्टेडियम का ही नाम रहेगा बंदना कटारे के नाम से अगर आपको योग स्थली नाम नहीं रखना चाहिए अगर आपको योगस्थली बनानी है तो किसी और जगह बनाया क्योंकि वंदना कटारिया हरिद्वार की शान है देश की शान है उत्तराखंड की शान है और खुद ही स्टेडियम का नाम उन्होंने रखा हुआ है उन्होंने मुख्यमंत्री धामी जी से अनुरोध किया कि यह नाम नहीं बदलना चाहिए और साथ में मंत्री रेखा आर्य से भी मांग की नाम ना बदले और तत्काल प्रभाव तो मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से मिलेंगे और एक ज्ञापन सौंपेंगे महंत शुभम गिरि ने कहा की वंदना कटारिया का अपमान है और साथ में अखिलेश यादव जी से भी उन्होंने बात की किस स्टेडियम का नाम नहीं बदलना चाहिए और वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम रहना चाहिए और अखिलेश यादव जी का भी इसमें समर्थन है और इंडियन लाइंस इसका गौर विरोध करेगी अगर वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदल गयातो

error: Content is protected !!