हरिद्वार :  हरिहर भागवत पुरुषोत्तम धाम में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन के अवसर पर  विशाल संत समागम आयोजित किया गया हरिहर भागवत पुरुषोत्तम धाम में संत समागम का संचालन करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानन्द महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पावन वर्षा एवम संतों की कृपा कल्याणकारी तथा भव तारिणी होती है इस अवसर पर बोलते हुए नगर विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक ने कहा संतो के पावन दर्शन तथा संतों का पावन मार्गदर्शन हमें सार्थकता प्रदान करता है संत कृपा बड़ी ही परम सुखदायी होती है एवं संतों के दर्शन परम आनंद देने वाले कल्याणकारी सिद्ध होते हैं इस अवसर पर बोलते हुए राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल ने कहा वह लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें संत महापुरुषों और गुरुजनों का सानिध्य तथा मार्गदर्शन प्राप्त होता है संतों का मार्गदर्शन जीवन का उद्धार कर देता है इस अवसर पर पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन अखाड़े के रमता पंच श्री महंत रामनवमी दास महाराज को रमता पंच चुने जाने पर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया

इस अवसर पर महामंडलेश्वर प्रेमानंद महाराज महंत देवानन्द सरस्वती कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज सचिव महंत गोविंद दास महाराज महामंडलेश्वर श्री जगदीशानन्द महाराज महंत रवि देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज स्वामी महंत हरिहरानंद महाराज महामंडलेश्वर चिदविलासानंद महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज महंत अरुण दास महाराज दादा गुरु अमर दास महाराज प्रधान मनोज जकमोला महेंद्र सूर्यमणि महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल देहरादून बाबा रमेशानन्द महाराज महंत सीताराम दास महाराज महंत कन्हैया दास महाराज सहित भारी संख्या में संत तथा भक्तगण उपस्थित थे सभी ने आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया

error: Content is protected !!