हरिद्वार : (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) भूपतवाला स्थित अडोल आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव की पावन कृपा स्वरूप विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया दिल्ली से पधारे श्री रवि श्री सोरी लाल श्रीमती अविनाश ने अपने मन की प्रसन्नता हेतु गुरु धाम अडोल आश्रम में विशाल संत भंडारे का आयोजन किया आश्रम के व्यवस्थापक श्री विनोद शर्मा ने कहा इस पृथ्वी पर सतगुरु पार ब्रह्म है सतगुरु से बड़ा और सच्चा हमारा पथ दर्शक कोई और हो ही नहीं सकता सतगुरु इस पृथ्वी लोक पर पावन गंगा की धार है जिनके ज्ञान रूपी दिव्य प्रकाश में स्नान करने के बाद भक्तों के जीवन का उद्धार हो जाता है इस अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में हरिद्वार के अनेको मठ मंदिर आश्रमों सेपधारे संत महापुरुषों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया