हरिद्वार :  (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) प्राचीन हनुमान घाट मंदिर निकट श्रवण नाथ मठ में हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम हर्षोउल्लाह के साथ मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा अगर भक्ति सीखनी है तो भगवान हनुमान जी से सीखिये उन्होंने संम्पूर्ण भाव के साथ भगवान राम की भक्ति की एवं भगवान राम के अति प्रिय भक्तों में गिने गये तथा भगवान राम के परम भक्त कहलाये हनुमान जी की राम भक्त भक्ति की पराकाष्ठा को सिद्ध करती है भगवान वीर बजरंगबली संकट मोचन कृपा निधान कहे जाते हैं और भगवान राम की उन पर इतनी कृपा है कि उनके बिना अनुमति के भगवान राम भी किसी से चाहे तो मिल नहीं सकते राम से मिलने से पहले भगवान हनुमान जी को मानना पड़ता है इस अवसर पर बोलते हुए महंत रवि पुरी महाराज ने कहा भगवान संकट मोचन कृपा निधान वीर बजरंगबली हनुमान इस सृष्टि में सबसे बड़े भगवान राम भक्त हैं अगर राम जी के दर्शन पाने हैं तो हनुमान जी की भक्ति करनी होगी भगवान राम हनुमान जी की भक्ति करने वाले भक्तों पर अति प्रसन्न रहते हैं इस अवसर पर एक विशाल शोभा यात्रा नगर के बीचो-बीच निकल गई

error: Content is protected !!