हरिद्वार : आज दिनांक 04/03/2025 को समय 00:29 बजे कंट्रोल रूम रुड़की के माध्यम से सूचना दी की ग्राम दौड़ वासी गागलहेड़ी रोड पर एक लकड़ी के गोदाम में आग लगी है फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए मौके पर पहुंचकर एक लकड़ी के गोदाम में भयंकर रूप से आग लगी हुई थी जिसको फायर यूनिट भगवानपुर द्वारा मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर एक होज़ पाइप की मदद से बुझाना आरंभ किया आग ज्यादा होने के कारण फायर स्टेशन भगवानपुर से एक फायर टेंडर और मंगाया गया दोनों फायर टेंडर से संयुक्त रूप से मिलकर दोबारा से आग को बुझाना शुरू किया गया पानी समाप्त होने पर नजदीकी फैक्ट्री फ्यूजन कंपनी से पानी भर भर कर आग पर डाला गया लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तथा आग को पूर्ण रूप से बुझाई गई लकड़ी के आधे से ज्यादा गोदाम को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया आग से अन्य कोई जनहानि नहीं हुई मौके पर स्थानीय पुलिस व गोदाम स्वामी भी मौजूद थे l

You missed

error: Content is protected !!