हरिद्वार/ रुड़की  : श्रीमती तृप्ति भट्ट, पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखंड महोदया व श्री स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज महोदय के दिशा-निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर के नेतृत्व में घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु चौकी जीआरपी रुड़की में टीम का गठन किया गया। जिसमे आज दिनांक 01/03/25 को गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी कैमरो व मुखबिर खास की सूचना पर अभि0 मुस्तफा उर्फ साहिल पुत्र नवाज निवासी किलकीली साहब रोड कलियर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को प्लेटफार्म नंबर- 01 के पास पूर्वी कैबिन रेलवे स्टेशन रुड़की के पास से गिरफ्तार किया गया।  पकड़े गए व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर तलाशी ली गई तो एक मोबाइल फोन चार्जर व 1000 रूपये नगद बरामद किया गया। व्यक्ति द्वारा बताया गया की मेरे द्वारा रेलवे स्टेशन रुड़की पर कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की जेब से एक मोबाइल चोरी किया गया था जिसका पासवर्ड मैंने देख लिया था।चोरी किए फोन से ही मेरे द्वारा यूपीआई के माध्यम से पैसे निकल लिए थे उन्हीं पैसों से मैंने यह चार्जर खरीदा है और यह 1000 रूपये नगद है।

व्यक्ति को गिरफ्तार कर हिरासत  मे  लिया गया।

error: Content is protected !!