हरिद्वार :  रूडकी पुलिस द्वारा अभियुक्त ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर से उस्मान पुत्र मखदूम बॉक्स निवासी जुरासिक जबरदस्त पर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार व नफीस पुत्र मुस्तफा निवासी उपरोक्त का जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है दोनों पक्ष उक्त विवाद को लेकर आए दिन लड़ाई झगड़ा कर रहे थे जिनको समझने का काफी प्रयास किया गया लेकिन नहीं माने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए आपस में लड़ाई झगड़ा करने में आमदा थे दोनों अभियुतो को अंतर्गत धारा 170 BNSS में ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर से गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है

 

 

error: Content is protected !!