हरिद्वार : दिनांक 22-11-24 को भोगपुर लक्सर निवासी व्यक्ति ने कोतवाली लक्सर में सूचना दी कि उनके बिहारीगढ़ निवासी मामा का लडका जो उनके साथ ही रहता है और कक्षा 04 का छात्र है, परिजनों से नाराज होने के कारण स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर नहीं लौटा।

 

सूचना पर हरकत में आयी पुलिस ने डिजिटल साक्ष्य खंगालते हुये अलग-अलग टीमें गठित कर तलाशी अभियान शुरु किया और बच्चे को रामपुर रायघाटी स्थित एक घर के पास से सकुशल बरामद किया।

 

पुलिस कि त्वरित कार्यवाही व बच्चे कि सकुशल बरामदगी पर परिजनों व आस- पास के लोगो द्वारा पुलिस कि ह्रदय से आभार व्यक्त किया गया।

 

 

error: Content is protected !!