देहरादून : सामाजिक सौहार्द एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु व शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने के एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थो को निर्देश दिए गए हैं

सम्बन्ध में दिनांक: 19-10-2024 की रात्रि 02 अभियुक्तो 01: अनिकेत अग्रवाल और 02ः कपिल राणा द्वारा नशे की हालत में धार्मिक स्थल के पास शोर शराबा व बदसलूकी करने का प्रयास किया गया । अभियुक्तों के उक्त कृत्य से शांति भंग होने का अंदेशा होने के दृष्टिगत अभिुयक्त अनिकेत अग्रवाल को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।व दूसरा अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई जा रही है।

 

error: Content is protected !!