एस0एस0पी0 हरिद्वार द्वारा ईनामी/वांछित/वारण्टीयों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर धरपकड़ हेतु निर्देश जारी किये गये है।

उक्त क्रम में थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा थानास्तर पर अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसमें दिनांक 18.09.24 को पुलिस टीम द्वारा वारण्टी जिशान ढोरण पुत्र बल्लू नि0 बन्दरजूड़ थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वारसम्बन्धित वाद संख्या 735/24 को वारण्टी के घर ग्राम बन्दरजूड से पकड़ा गया।

 

error: Content is protected !!