फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के मात्र प्रांतीय संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन प्रांगण में नापतोल विभाग द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के तराजू जप्त कर जबरन चालान की कार्रवाई के विरुद्ध हाथो में तराजू दर्शाते हुए नापतोल विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

error: Content is protected !!