*अलग-अलग मामलों में पुलिस की कार्यवाही*

*थाना कनखल*

1️⃣ *होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट में बैठाकर शराब पिलाने वाले संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही*

*जाम छलकाने वालों के विरुद्ध की गयी 81 पुलिस एक्ट की कार्यवाही*

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के नशा मुक्त उत्तराखण्ड मिशन 2025 के तहत पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में दिनांक 16/03/23 को अभियान चलाकर होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट में बैठाकर शराब पिलाने वाले संचालकों पर कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया गया साथ ही होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पीने वालों के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

*की गई कार्यवाही का विवरण*

*1-द विलेज रेस्टोरेंट*
संचालक शिवकुमार पुत्र रिशिपाल निवासी पंजनहेड़ी थाना कनखल जनपद हरिद्वार

*2- अमृतसरी रेस्टोरेंट*

संचालक दीपक पुत्र सोहनलाल निवासी जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार|

*3- गुनसोला रेस्टोरेंट*

संचालक अजय पुत्र समन सिंह निवासी पीपल डाली टिहरी गढ़वाल हाल निवासी जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार

2️⃣ *माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 वारंटी दबोचा*
वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वाद संख्या 1141/2020 में वारंटी सिद्धार्थ को थाना क्षेत्र से दबोचा गया।

error: Content is protected !!