हरिद्वार : पुलिस टीम जांच प्रार्थना पत्र महिला निवासी ग्राम तेलीवाला गया तो सलमान पुत्र जाकिर तेलीवाला द्वारा दौराने प्रार्थना पत्र जांच महिला के साथ आक्रोशित होकर आमदा फसाद करने लगा।
जिसे पुलिस टीम द्वारा काफी समझाया गया परंतु नहीं माना और अधिक उत्तेजित होकर आमदा फसाद पर उतारू होने लगा, जिस कारण शांति व कानून व्यवस्था भंग होने के दृष्टिगत आरोपी सलमान उपरोक्त के विरुद्ध धारा 170 BNSS के तहत कार्यवाही की गयी।