हरिद्वार :  रूडकी कोतवाली के पुलिस टीम द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति शहजाद उर्फ सुक्का पुत्र जमशेद निवासी नवाबी वाली गली बन्दा रोड़ माहीग्रान कोतवाली रुड़की को धोबी घाट के मोड के पास रूडकी से पकडा गया।

जिसके कब्जे से एक नाजायज चाकू मिला जो किसी घटना को अंजाम देने के फिराक मे था,आरोपी से बरामद चाकू के आधार पर आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।

error: Content is protected !!