हरिद्वार: थाना भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत अपराधो की रोकथाम/निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत दौराने चैकिंग थाना भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना पर दिनांक 27/28/10/24 व को रात्रि में अलग–अलग स्थान से दो आरोपी (1) अंकुल उर्फ मुगली पुत्र महावीर निवासी ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को एक नाजायज चाकू के साथ गागलहेडी रोड दौडबसी तिराहा निकट पायलट कम्पनी के पास से व (2) अनुस उर्फ काला पुत्र अमरनाथ निवासी रायपुर ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को एक नाजायज चाकू के साथ सरकारी स्कूल के पास सिकन्दरपुर से पकड़ा गया।
जिनके विरूद्व धारा- 4/25 आर्म्स अधिनियम पंजीकृत किया गया।