हरिद्वार : हमारी संस्कृति का सरंक्षण करते हुए हमारे संस्कारों को आगे बढ़ाने वाले व्यास गद्दी पर विराजमान सभी संतों के बीच आज पतंजलि योगपीठ विश्वविद्यालय के “आचार्यकुलम्” सभागार में आचार्यकुलम् शिक्षण संस्थान के 12वें वर्ष के “वार्षिकोत्सव 2023-24” कार्यकर्म हुआ
आचार्यकुलम के वार्षिकोत्सव में आचार्यकुलम के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं यहां से शिक्षित होकर युवा राष्ट्र की सच्ची शक्ति साबित होंगे
हमारे सभी संतगणों का पूरी दुनिया को मार्गदर्शन मिलता है।
इस अवसर पर योगऋषि पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज,जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज जी,पूज्य आचार्य श्री बालकृष्ण जी,जीवित्तमंत्री आदरणीय श्री प्रेमचन्द अग्रवाल जी,पूज्य श्री स्वामी रविन्द्रपुरी जी महाराज, महामण्डलेश्वर पूज्य श्री स्वामी हरिचेतनानन्द जी महाराज,अनेक पूज्य सन्त-गण, अनेक गणमान्य जनों की बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।