*हुडदंगबाजों को पढ़ाया मर्यादा का पाठ, हाथ जोड़ते आए नजर आरोपी युवक*
*वाहन तेजी से चलाकर हुडदंग करने व सड़क पर कांच
की बोतल फोड़ने का है आरोप*
*वाहन को किया सीज, पुलिस एक्ट के तहत भी की गई कार्यवाही*
*थाना श्यामपुर*
आज दिनांक 22.06.23 को समय करीब 1.45 बजे चीला की तरफ से एक कार बहुत तेजी से चौकी चंडीघाट की तरफ आई जिसमे चालक के साथ बैठे व्यक्ति द्वारा हुडदंग मचाते हुए चलती गाड़ी से कांच की बॉटल को जानबूझकर सड़क पर पटक कर तोड़ा गया व हो-हल्ला मचाते हुए सिटी की तरफ अपने वाहन को भगा दिया।
वायरलेस के माध्यम से सूचना फ्लैश करने के कुछ समय के भीतर ही वाहन उपरोक्त को सिटी छेत्र में पकड़ लिया गया व वाहन को चालक तथा उसमे बैठे व्यक्ति सहित चौकी चंडीघाट लाया गया। पकड़े जाने पर दोनो व्यक्तियों ने माफी मांगते हुए गलती की पुनरावृत्ति न करने की कसम खाईl
वैध कागजात न दिखा पाने पर उक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया तथा सड़क पर बोतल फोड़ने वाले चालक के साथी का पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान कर भविष्य में ऐसा न करने कि कड़ी हिदायत दी गई।