जनपद भ्रमण पर पहुंचे मा. सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तराखंड शासन श्री दीपक कुमार ने गुप्तकाशी लोनिवि गेस्ट हाउस में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली।
मा. सचिव ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ संचालित योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाए ताकि पात्र व्यक्तियों को संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध हो सके और उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित सभी विभागीय योजनाओं जानकारी होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अतिरिक्त अन्य सभी रोजगार परियोजनाओं के अंतर्गत आवेदन करने वाले बेरोजगारों को उनके द्वारा किए गए आवेदनों पर यथाशीघ्र योजना से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन पत्र आने पर लक्ष्य संशोधन हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराते हुए शासन को प्रेषित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्माणाधीन सड़कों एवं उन पर बनने वाले बाईपास के निर्माण कार्य से पूर्व स्लाइडिंग जोन का परीक्षण प्रतिष्ठित संस्थाओं से सर्वेक्षण करवाया जाए।
मा. सचिव ने कहा कि त्रियुगीनारायण में वेडिंग डेस्टिनेशन व होम स्टे की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा। साथ ही कृषि खेतों में पावर वीडर का उपयोग करने की बात कही। उन्होंने चिकित्सालयों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा मा. सचिव ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा के साथ ही सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की प्रगति, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री सड़क योजना, वीर चंद्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अशोक कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट,जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चैधरी, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा, प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुभाष रावत, ग्राम प्रधान त्यूडी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।