.

आज दिनांक 13-7-23 को समय 12:30 बजे नारायण स्वामी घाट के पास कुछ कांवड़िए घाट के पास तेजी से हफरा- तफरी में शोर मचाते हुए भगदड़ कर रहे थे। भगदड़ देखकर SI विजय प्रताप राही, हेड का0 चंद्र शेखर RTC 40 PAC हरिद्वार, का0 दीपक उपाध्याय मौके पर पहुचे तो देखा देखा एक अजगर लगभग 7-8 फीट लम्बा घाट में रेंग रहा है जिस कारण कावड़ियों में भगदड़ हो रही है l तत्काल कांवड़ियों को समझते हुए शांत किया व सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य स्थान में भेजा गया व उक्त अजगर को सावधानी पूर्वक साहस दिखाते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पकड़ कर एक प्लास्टिक के कट्टे में रखा गया व मेला कण्ट्रोल को अवगत कराया गया जिसे बाद में वन विभाग के कर्मचारी के सुपुर्द किया गया।

उपस्थित कांवड़ियों द्वारा उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद करते हुए प्रसंशा की गई।