रुड़की : प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में आवश्यक सुरक्षा एवं रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल रिपोर्टिंग पुलिस चौकी B भी बीटीगंज थाना सिविल लाइन पहुंचे घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो एक बाज पक्षी 🦅चौकी परिसर में खड़े एक विशालकाय पेड़ में डेढ़ सौ से 200 फीट ऊपर टहनी में चाइनीज मांझे में पूरी तरह फस गया था एवं जीवन के लिए संघर्ष कर रहा था।
फायर सर्विस के हेड कांस्टेबल चालक विपिन सिंह तोमर द्वारा बिना देरी किए हुए उक्त मोटे एवं विशालकाय पेड़ में ऊपर चढ़कर अपनी जान जोखिम में डालकर आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के उक्त बेजुबान बाज पक्षी 🦅को सकुशल नीचे उतारा एवं उसकी जान बच गई चाइनीज माझे में घायल बाज पक्षी 🦅को प्राथमिक चिकित्सा भी दी गई मौके पर मौजूद प्रभारी चौकी सोत B सी श्रीमती अंशु चौधरी एवं स्टाफ उपस्थित जनमानस ने फायर सर्विस के उक्त मानवता पूर्ण कार्य की जमकर प्रशंसा की गई।