हरिद्वार : नशा तस्करों के खिलाफ जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय रहकर जगह-जगह छापेमारी करते हुए 04 शराब तस्करों को कुल 35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया गया। बरामदगी के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए।