लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 के दृष्टिगत एवं निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी के दिशा-निर्देश के क्रम में जनपद की चोरों विधानसभाओं में,शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न मतदान सम्पन्न कराए जाने हेतु जनपद में 611मतदान बूथों में से 306 बूथों पर वेबकास्टिंग लाइव से मतदान पूर्ण करवायी जायेगी जिस हेतु आज मंगलवार को एल एस एम पीजी कालेज के सभागार में वेबकास्टिंग टेक्निकल टीम एवं मास्टर ट्रेनरो ने वेबकास्टिंग में नियुक्त कार्मिकों को सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया।

अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार वरनवाल ने कहा जिन कार्मिको को आज वेबकास्टिंग से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है वे सभी अपने दायित्वों को भली भांति समझ लें। यदि कोई शंका होती है तो मास्टर ट्रेनरों से प्रश्न करते हुए प्रशिक्षण के दौरान अपनी शंका को दूर कर सकते हैं ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन के कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि 17-18 अप्रैल को संबंधित कार्मिक निर्धारित बूथ स्थलों पर ट्रायल बेस करते हुए वेब कैमरा स्थापित करने तथा मतदान दिवस के दिन अपनाई जाने वाली गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल कर ले ताकि आगामी 19 अप्रैल 2024 को मतदान दिवस पर किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो।

प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को वेबकास्टिंग से संबंधित व्यवहारिक तथा सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान वेबकास्टिंग कार्मिकों को मतदान की गोपनीयता बनाते हुए वेब कैमरा स्थापित करने तथा मतदान दिवस के दिन अपनाई जाने वाली गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बताया गया की मतदान से एक दिन पूर्व स्थापित वेब कैमरों को सक्रिय किया जाएगा, जिसका सैक्टर मजिस्टेट द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। बूथ पर मतदान गोपनीयता रखते हुए मतदान दिवस की सम्पूर्ण गतिविधि रिकार्ड की जाएगी। साथ ही यह भी बताया गया की यदि कमरे में कोई तकनीकी समस्या होने पर मोबाइल नंबर 9411597005 एवं 8126748754 में संपर्क कर सकते हैं।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, नोडल वेबकास्टिंग हवलदार प्रसाद, सहायक नोडल अधिकारी प्रतीम भट्ट, मास्टर ट्रेनर उपेंद्र सिंह मेहरा दिनेश वर्मा, अमित कुमार, वेबकास्टिंग टीम के सदस्य सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़।