लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल संपादनार्थ की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने शनिवार को एल एस एम राजकीय महाविद्यालय में चुनाव संबंधी कार्यों की प्लानिंग व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियां को सुव्यवस्थित ढंग से संपन करने के निर्देश दिए कहा अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें की पोलिंग पार्टियों को चुनाव संबंधी सामग्री वितरण, रवानगी एवं मतगणना,भोजन व्यवस्थाओ, यातायात व्यवस्था, बैरिकेडिंग व्यवस्था इत्यादि के अलावा चुनाव के दौरान अन्य किसी प्रकार की अव्यवस्था ना रहे सभी कार्य सुगम तरीके से संपन्न हो इसके लिए अधिकारी ठोस प्लानिंग बनाना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद की चारों विधानसभा 42- धारचूला,43- डीडीहाट,44- पिथौरागढ़ एवं 45 गंगोलीहाट के स्ट्रांग रूम एव महाविद्यालय परिसर का बारकी से निरीक्षण के उपरांत डीएम ने एमसीएमसी कक्ष निरीक्षण के दौरान कहा कि कक्ष में चेयर एवं सोफा आदि की व्यवस्था हेतु लोनिवि के अधिकारियों को अपडेट करने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग मनीष पंत ने बैरिकेडिंग व्यवस्था एव एआरटीओ कृष्ण चंद्र पलड़िया,ने यातायात व्यवस्था की प्लानिंग के अलाव अन्य कार्यो की जानकारी डीएम को दी।
इस दौरान एसएसपी लोकेश्वर सिंह,अपर जिलाधिकारी डॉ एस0 के0 बरनवाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।