किसी क्षेत्र में कोई अग्नि दुर्घटना घटित होने पर तथा आपातकालीन स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य हेतु फायर सर्विस को तत्काल पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराने तथा पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने इस जटिल समस्या के त्वरित समाधान के लिए पुनाड़ गदेरे से मेन रोड डाट पुलिया तक फायर हाईडेट कार्य के लिए अटआईड फंड मद से 19 लाख 80 हजार की धनराशि कार्यदाई संस्था जल संस्थान को स्वीकृत की है।
अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी ने अटआईड फंड मद से 19 लाख 80 हजार रुपए की धनराशि फायर हाईडेट पाइप लाइन कार्य के लिए स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन का कार्य पुनाड गदेरे से मेन रोड डाट पुलिया तक किया गया है। पाइप लाइन की लम्बाई एक किलो मीटर के लगभग है तथा 3 इंच के पाइप लगाए गए हैं। जिसका कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा पानी उपलब्ध करा दिया गया है। फायर हाईडेट पाइप लाइन से पांच मिनट में एक फायर सर्विस टेक भरने की छमता है। उन्होंने कहा कि फायर हाईडेट लगने से किसी क्षेत्र में कोई अग्नि दुघर्टना घटित होने पर आपातकालीन स्थिति में फायर सर्विस को राहत एवं बचाव कार्य हेतु तत्काल पानी उपलब्ध हो सकेगा वहीं किसी क्षेत्र में पानी की समस्या होने पर आसानी से टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा। उन्होंने इस आवश्यक कार्य के लिए धनराशि निर्गत करने के लिए जिलाधिकारी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!