जूनियर बालिकाओं की बास्केटबाल एवं एथलेटिक्स में 14 दिवसीय विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री कलम सिंह झिक्वाण व जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री शरत सिंह भण्डारी ने किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र, खेल किट एवं स्पोटर््स टैªकशूट प्रदान किए ।
विशेष प्रशिक्षण शिविर में जनपद चमोली के 02 विकास खण्डों से 14 शिक्षण संस्थाओं की 50 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। विकासखण्ड कर्णप्रयाग के जू.हा. स्कूल बौंला से 04, जू.हा. स्कूल सिदोली से 04, रा.आ.उ.प्रा.वि. गौचर से 02, जू.हा. स्कल भुकण्डा से 02, तथा विकासखण्ड दशोली के जू.हा स्कूल पलेठी से 03, रा.जू.हा. बमियाला से 06, रा.जू.हा.बेमरू से 09, रा.जू.हा. बेलीधार से 01, रा.जू.हा. स्कूल पठियालधार से 05, रा.जू. हा.स्कूल सियासैण से 02, जू.हा.स्कूल डंुग्रीमैकोट से 02, रा.आ.उ.प्रा.वि.हरमनी से 04 तथा रा.जू.हा.किरूली से 05 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
एथलेटिक्स में शकुन्तला तथा बास्केटबाल में गीता रावत द्वारा प्रतिभागियों को विशेष तकनीकि प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को श्री जयवीर सिंह रावत प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी द्वारा विभिन्न खेलों से संबंधित तकनीकि जानकारी भी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर विक्रम सिंह चौधरी, सीएओ खेल विभाग, श्रीमती लता झिक्वांण प्रभारी प्रधानाचार्या जीजीएचएस नैग्वाड, रश्मि विष्ट स0प्र0 एथलेटिक्स, एन0एस0 नेगी, राजपाल सिंह, रमेश पंखोली, तनवीर अहमद, हेमा नयाल, विमला देवी, विक्रम कण्डेरी, उत्तम सिंह, देवेन्द्र सिंह, अनूप नेगी, भूपेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।