हरिद्वार : यादराम वालिया  निवासी बैल मण्डी जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध वालिया मार्ट जगजीतपुर कनखल हरिद्वार के गल्ले से नगदी व एक मोबाइल फोन ओपो कम्पनी व अन्य कागजात चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियोग के अनावरण एवं चोरी हुये सामान की बरामदगी हेतु थाना कनखल हरिद्वार द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आप पास व सम्भावित स्थानों पर किया गया।

अच्छी किस्म कि सुरागरसी- पतारसी के चलते गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05-12-24 को इकरार उर्फ खूंटा पुत्र इमामुद्दीन निवासी ग्राम तारापुर थाना बढापुर जनपद बिजनौर उ0प्र0 को चोरी किया हुया सामान के साथ पकड़ा किया गया ।

साठ हजार रुपये नगदी, एक मोबाइल फोन ओपो कम्पनी, एक आधार कार्ड,पैन कार्ड बरामदगी हुयी हैं।

 

error: Content is protected !!