हरिद्वार : गौरव पुत्र राम निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार द्वारा अपनी मो0सा0 अपाची नं0 UK08 AV 8045 चोरी होने के संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मु0अ0सं0 467/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 व दिनांक 01.12.2024 को वादी सतेन्द्र सिंह पुत्र श्री हरि सिंह नि0 मौ0 कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा अपनी मो0सा0 स्पलेण्ड नं0 UK 08 AL 4365 चोरी होने के संबंध में मु0अ0सं0 492/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत करवाया गया।

एसएसपी हरिद्वार द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी हुए वाहनों की रिकवरी हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में रानीपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की।

रानीपुर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को टटोलते हुए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसका सार्थक परिणाम सामने आया।

दिनांक 05.12.24 को रानीपुर पुलिस टीम द्वारा CIU की टेक्निकल टीम की मदद से दौराने चेकिंग पथरी पावर हाउस से 02 अभियुक्तों हिमान्शु पुत्र मुन्नू व अमित पुत्र राजेन्द्र सिंह को मु0अ0सं0 467/2024 से संबंधित मोटर साइकिल के साथ दबोचा गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2), 3(5) बी0एन0एस0 की वृद्धि की गई।

दोनों आरोपी मंडावली बिजनौर के निवासी हैं वर्तमान में दोनों भगवतीपुरम कनखल में किराए पर रहते हैं आरोपी हिमांशु गुरूकुल कांगड़ी कॉलेज से बी0एस0सी0 फाईनल का छात्र है व आरोपी अमित पाल MS कॉलेज श्यामपुर पुर से ITI (2nd year) कर रहा है जो मार्च 2024 में थाना मंडावली, बिजनौर उत्तर प्रदेश से पोक्सो व 376 ipc में जेल गया है।

दोनों आरोपियों के घर की आर्थिक स्थिति सही न होने पर घर से पैसा कम मिलने के कारण महंगे शौक, अच्छा रहन सहन की चाहत व नशे की लत पूरी न होने पर दोनों ने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरी के वाहनों को बेचकर अपनी जरूरतों को पूरा करने का प्लान बनाया।

आरोपियों ने हरिद्वार, सहारनपुर, आदि क्षेत्रों से कई मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था जिनकी निशांदेही पर भाईचारा ढाबे से आगे गंगनहर के किनारे झाडियों से चोरी की अन्य 08 मोटर साइकिलें बरामद की गई। जिनमें से 03 मोटर साइकिलें कोतवाली रानीपुर व 02 मोटर साइकिलें थाना कनखल से चोरी की गई थी। अन्य मोटर साइकिलों के बारे में जानकारी की जा रही है।

 

error: Content is protected !!