जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने बताया है कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि जन साधरण अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद मुख्यालय आते है। जन समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण किया जाना सर्वोच्च प्राथमिकता है, आमजन को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के निवारण हेतु जिला मुख्यालय तक जाना न पडे़, इस हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद की समस्त तहसीलों में तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा तहसील दिवसों का वर्ष 2022-23 का रोस्टर निर्धारित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार पिथौरागढ़ मे तहसील दिवस आगामी माह मार्च 2023 में प्रथम मंगलवार एवं माह सितम्बर के तृतीय मंगलवार को, गंगोलीहाट में माह अप्रैल के प्रथम मंगलावर को एवं माह अक्टूबर के तृतीय मंगलवार को, बेरीनाग में माह मई के प्रथम मंगलवार को एवं माह नवम्बर के तृतीय मंगलवार को, डीडीहाट में माह जून के प्रथम मंगलवार को एवं माह दिसम्बर के तृतीय मंगलवार को, धारचूला में माह जुलाई के प्रथम मंगलवार एवं माह जनवरी 2024 के तृतीय मंगलवार को, मुनस्यारी में माह अगस्त के प्रथम मंगलवार एवं माह फरवरी 2024 के तृतीय मंगलवार को, बंगापानी में माह मार्च के तृतीय मंगलवार एवं माह सितम्बर के प्रथम मंगलवार को, देवलथल में माह अप्रैल के तृृतीय मंगलवार एवं माह अक्टूबर के प्रथम मंगलवार को, कनालीछीना में माह मई के तृतीय मंगलवार एवं माह नवम्बर के प्रथम मंगलवार को, गणाई गंगोली में माह जून में तृतीय मंगलवार एवं माह दिसम्बर में प्रथम मंगलवार को, थल में माह जुलाई में तृतीय मंगलवार एवं माह जनवरी 2024 में प्रथम मंगलवार को एवं तहसील तेजम में माह अगस्त के तृतीय मंगलवार एवं माह फरवरी 2024 के प्रथम मंगलवार में तहसील दिवसों का आयोजन कर आमजनमानस की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। इस हेतु जिलाधिकारी द्वारा जनपद के जिलास्तरीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश भी दिए है।