देहरादून: आज से पांच सौ पचपन साल पहले जब पूरा भारतीय समाज ऊंच नीच जात पात जैसी बुराइयों से जकड़ा हुआ था और विदेशी ताकतें भारतीय समाज की इन कमजोरियों का फायदा उठा करा भारत के अनेक हिस्सों में कब्जे कर रहा था उस वक्त गुरुनानक देव जी ने भारतीय समाज को एक करने के लिए उपदेश दिए और सिखाया कि ईश्वर एक है और सब में है इसलिए आपस में भेद भाव नहीं करना चाहिए यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने रेस कोर्स स्थित गुरुद्वारा साहब प्रांगण में गुरुनानक जयंती पर आयोजित कीर्तन दरबार में संगतों को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कहा। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार गुरबख्श सिंह, महासचिव सरदार गुलज़ार सिंह, सरदार डीएस मान ने श्री धस्माना को गुरु के सरोपे पहना कर सम्मानित किया।

error: Content is protected !!