हरिद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध कार्यों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

 

आदेश के क्रम में ज्वालापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 09-11-2024 को सट्टे की खाई बाडी करते प्रदीप कुमार को सट्टा की खाई बाडी करते छोटी अंबेडकर मूर्ति के पास से सट्टा सामग्री व ₹5530 नगदी के साथ दबोचा।

 

आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 815/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम में अभीयोग पंजीकृत किया गया।

 

 

error: Content is protected !!