हरिद्वार : दिनांक 11-11-24 को पोस्ट आफ़िस तिराह पर दो पक्ष के आपस में मारपीट एवं मरने मरने की बात पर उतारू होने की सूचना पर रात्री गस्त मोबाइल में अ0उ0नि0 श्री राधाकृष्ण रतूडी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो उक्त दोनों पक्ष मंशा देवी मन्दिर में गाईड के काम को लेकर आपस में विवाद को लेकर मारपीट कर रहे थे काफी समझाने पर भी न मानने पर शांति/कानून व्यवस्था स्थापित किये जाने के दृष्टिगत उपरोक्त दोनों पक्षो को अन्तर्गत धारा-170/126/135 BNSS में गिरफ्तार किया गया। दोनों पक्षो को सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार महोदय के समक्ष पेश किया जा रहा है।