ऋषिकेश : मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार किये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये गये
जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के चिन्हिकरण धरपकड हेतु दून पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए तथा मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जिसके क्रम मे दिनांक 19-10-2024 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना ऋषिकेश पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गोल चक्कर आईडीपीएल ऋषिकेश के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान 04 अभियुक्तो को 12 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे मय वाहन संख्या: यू0पी0-15-डीक्यू-5646 KIA SELTOS कार के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बतया गया कि वे सभी मेरठ के रहने वाले हैं तथा दीपावली के समय उक्त गांजे को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। किन्तु इससे पहले ही उन्हें दून पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।