बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चैधरी ने बतौर मुख्य अतिथि तथा मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान चार बालिकाओं के जन्मोत्सव के साथ ही 11 लोगों की गोदभराई, 04 बालिकाओं का अन्नप्राशन, 15 बालिकाओं को महालक्ष्मी किट का वितरण, खनन क्षेत्र की 07 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वाटर फिल्टर का वितरण तथा 33 बच्चों को कुपोषित अतिकुपोषित किट का भी वितरण किया गया।
माई गोविंद गिरी इंटर काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ में छात्रा कुमारी अराध्या ने गणेश वंदना से की। इसके बाद सभी नवीन जन्मी बालिकाओं का जन्मोत्सव पर केक काटकर मनाते हुए उन्हें उपहार स्वरूप बेबी सूट भी दिया गया। इसके साथ ही 11 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करते हुए उन्हें उपहार स्वरूप पोषण युक्त फलों की टोकरी प्रदान की गई। कार्यक्रम में 04 बालिकाओं को खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया गया तथा बेबी सूट, कटोरी व चम्मच उपहार स्वरूप दिए गए।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, बाल विकास परियोजना अधिकारी अगस्त्यमुनि शैली प्रजापति, सुपरवाइजर देवेश्वरी कुंवर, सुधा बंगवाल, पुष्पा खत्री, जिला समन्वयक चाणक्य कपरूवाण, केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रही