हरिद्वार : मध्य हरिद्वार स्थित जिला प्रेस क्लब हरिद्वार की बैठक में जिला प्रेस क्लब से जुड़े सभी पत्रकारों और पदाधिकारियों का सामूहिक बीमा कराने का निर्णय लिया गया। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष राकेश वालिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला प्रेस क्लब के सदस्यों और पदाधिकारियों का सामूहिक बीमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। राकेश वालिया ने कहा कि पत्रकार बेहद कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं। इसलिए जिला प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सामूहिक बीमा कराने का निर्णय लिया गया। सरकार को भी पत्रकारों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कदम उठाने चाहिए। राकेश वालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के रुड़की, लक्सर, पिरान कलियर, भगवानपुर आदि क्षेत्रों ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में निवासरत पत्रकारों को एकजुट कर सभी को इस मिशन में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कर रहे पत्रकारों को भी जिला प्रेस क्लब के साथ लेकर उन्हें और उनके काम को पहचान दिलायाी जाएगी। राकेश वालिया ने कहा कि जिले में किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा।
जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप ने कहा कि पत्रकारिता जगत में आज कई तरह की चुनौतियों का सामना क्षेत्र के पत्रकारों को करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी पत्रकार के साथ कोई अप्रिय घटना घट जाती है, तो इसका खामियाजा उसके परिवार को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सभी चीजों को देखते हुए जिला प्रेस क्लब हरिद्वार ने सामूहिक बीमा कराने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि आज के बाद किसी भी पत्रकार को पीछे मुड़कर देखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार एक परिवार की तरह पत्रकार साथियों के साथ उनके हर सुख दुख में साथ खड़ा होगा। बैठक में मुख्य रूप से सनोज कश्यप, नीरज छाछर, प्रमोद कुमार, अशोक पांडे, मन्नवर कुरैशी, सीमा कश्यप, केशव चौहान, मुमताज आलम खान, मनोज ठाकुर, सद्दाम हुसैन, संदीप शर्मा, सोनू शर्मा, कमल अग्रवाल, रोहित वर्मा, रितेश तिवारी, हिमांशु वालिया, रक्षित वालिय, चंद्रमोहन गोस्वामी, राजू शर्मा, कमल शर्मा, राकेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!