दिनांक 17.09.2024 को शुभम पुत्र  नि0 ग्राम बुधवाशहीद थाना बुग्गावाला हरिद्वार द्वारा दि0 17.09.24 को प्रातः खेत मे काम करने जाने तथा मोटर साईकिल को खेत मे ट्यूवेल पर खड़ी करने व अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटर साईकिल को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर लिखित तहरीर दी गयी जिस आधार पर थाना बुग्गावाला पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

 

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संभावित स्थानों पर जगह-जगह दबिश दी गयी।

 

तथा सुरागरसी/ पतारसी/ व मेनुअली माध्यम से दि0 17.09.2024 की रात्रि हुसैन पुत्र मकसुद निवासी तेलपुरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को चोरी की मोटर साईकिल संख्या – UK 08 AL 3043 व एक अन्य मोटर साईकिल स्पलेन्डर बिना नम्बर जो की आरोपी द्वारा देहरादून से चोरी की गयी थी (जिस सम्बन्ध में थाना पटेलनगर देहरादून मे अभियोग पंजीकृत है) बुधवाशहीद पुल के पास से पकडा गया ।

 

 

error: Content is protected !!