आज दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अखण्ड भारत के निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान के लिए लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को याद करते हुए पुलिस कार्यालय में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर श्री डोबाल द्वारा अति उत्कृष्ठ सेवा पदक के लिए जनपद हरिद्वार से चयनित अपर उप निरीक्षक बलवीर सिंह व उत्कृष्ठ सेवा पदक के लिए चयनित निरीक्षक भावना कैन्थौला, निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट,मुख्य आरक्षी मनोज सिंह भण्डारी, व आरक्षी उपेन्द्र कुमार को बधाई दी।
उक्त अवसर पर पुलिस लाइन रोशनाबाद में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ के साथ ही परेड का आयोजन भी किया गया। साथ ही जनपद के समस्त कोतवाली/थानों/ शाखाओं में भी अधिकारी/कर्मचारी गण को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।