हरिद्वार, 10 सितम्बर। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजि. की आम सभा की बैठक पुराना रानीपुर मोड़ स्थित रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। जिसमें संगठन के अध्यक्ष राकेश वालिया द्वारा पत्रकारों के हित में कई अहम विषयों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करने और ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राकेश वालिया ने कहा कि पिछले कई वर्षों से पत्रकारों के साथ कई ऐसी घटनाएं घटी हैं। जिनको लेकर पत्रकार अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा सुविधाओं में कटौती के चलते भी पत्रकारों को कई तरह की दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राकेश वालिया ने कहा कि जिला प्रैस क्लब पत्रकारों के हितों के लिए किसी भी स्तर पर संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगा। महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि कुछ तथाकथित पत्रकार अवैध वसूली कर पत्रकारों की छवि खराब कर रहे हैं। इस संबंध में शीघ्र ही एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की जाएगी। कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप ने कहा कि संगठन की एकता संगठन को मजबूती प्रदान करती है। संगठन का विस्तार करते हुए जिले के सभी पत्रकारों को जोड़ा जाएगा। जिससे पत्रकारों को बल मिलेगा। प्रवक्ता कमल अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता करना चुनौती पूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि आज जो निर्णय संगठन में लिए गए हैं उनकी पत्रकार हित में अति आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के द्वारा पत्रकार हित में की गई मांगों को स्वीकृति प्रदान करते हैं तो यह पूरे भारतवर्ष में सबसे पहला ऐसा राज्य बनेगा। जिसमें पत्रकारों के हित के लिए राज्य सरकार द्वारा एक नया आयाम स्थापित किया गया। उपाध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने कहा कि संगठन विस्तार का विस्तार करते हुए रुड़की, लक्सर, भगवानपुर आदि तहसीलों के पत्रकारों को भी जोड़ा जाएगा। संगठन विस्तार को लेकर पूरे जनपद में अलग-अलग दिवस पर बैठक कर पत्रकारों की समस्याओं व उनके समाधान पर विचार विमर्श भी करना होगा। बैठक में सनोज कश्यप, नितिन शर्मा, गणेश भट्ट, सद्दाम हुसैन, केशव चैहान, नीरज छाछर, मुमताज आलम खान, राकेश वर्मा, डा.निसार अहमद कादरी, सुमित कुमार वर्मा, नौशाद अली, कुणाल शर्मा, अभिषेक चैहान, रूद्र वालिया, योगेश आदि सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!