हरिद्वार बाढ़ के पानी से हुए नुक्सान जिला प्रशासन और सरकार की लपरवाही : स्वामी शिवानंद जी

हरिद्वार में मातृ सदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद जी महाराज ने हरिद्वार में आये निचेले इलाकों में बाढ़ के पानी से हुए नुक्सान जिला प्रशासन और सरकार की लपरवाही बताइये स्वामी जी ने कहा कि अगर सरकार या जिला प्रशासन समय रहते इने इलाको में सही तारिके से कार्य करवा देता तो आज खानपुर में या अन्य इलाको में जो किसानो का यह स्थानिया लोगो का नुक्सान हुआ है बाढ़ की वजह से वह इतना नहीं हो पाता