श्री आर0के0 सुधांशु, प्रमुख सचिव, उत्तराखण्ड शासन एवं जनपद प्रभारी प्रमुख सचिव हरिद्वार ने रविवार को सुराज दिवस के उपलक्ष्य में विकासखण्ड बहादराबाद के चयनित ग्राम पंचायत टिहरी डोब नगर स्थित सीएचसी केन्द्र में आयोजित चौपाल में प्रतिभाग किया।
श्री आर0के0 सुधांश ने ग्राम चौपाल में बताया कि सुराज दिवस के उपलक्ष्य में आज जनपद के चयनित 46 ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया गया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं यथा-अवस्थापना, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, पर्यावरण, स्वच्छता, भूमि संबंधी आपसी विवाद आदि विभिन्न विषयों पर ग्रामवासियों की समस्याऐं व सुझाव प्राप्त करने आदि हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है, जो अपनी रिपोर्ट उचित माध्यम से शासन को उपलब्ध करायेंगे।
प्रमुख सचिव ने हरिद्वार का जिक्र करते हुये कहा कि हरिद्वार का देश में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में अपना विशेष महत्व व स्थान है। उन्होंने कहा कि वे वर्ष 2004 से 2007 तक जनपद हरिद्वार के जिलाधिकारी रहे हैं। वे यहां की भौगौलिक स्थिति तथा समस्याओं से अच्छी तरह वाकिब हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें हरिद्वार आने पर काफी खशी होती है।
सुराज दिवस का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य गांव के लोगों की जो भी समस्यायें हैैं, उसकी जड़ तक पहुंचकर, उसी अनुसार उन्हें विभिन्न योजनाओं में शामिल कर, उनकी समस्याओं का निराकरण करना है।
चौपाल में महिलाओं की उपस्थिति पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि जब एक महिला सशक्त होती है, तो पूरा परिवार सशक्त होता है, जब एक परिवार सशक्त होता है तो पूरा गांव सशक्त होता है, जब एक गांव सशक्त होता है, तो पूरा राज्य तथा इसी तरह पूरा देश सशक्त होता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी समस्या है, तो निरन्तर प्रयास करने से एक न एक दिन उसका समाधान जरूर निकलेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिये दूसरे पर आश्रित रहने के बजाय, उसका समाधान कैसे निकाला जाये, की ओर बढ़ना चाहिये। उन्होंने कहा कि जब आप लोग अपनी समस्या के प्रति सजग व जागरूक रहेंगे, तो उनका समाधान निश्चित निकलेगा।
सुराज दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत टिहरी डोब नगर स्थित सीएचसी केन्द्र में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों-श्री सी0एफ0 आजाद, पुरूषोत्तमनगर, श्री बलवन्त पंवार, श्री हुकम सिंह रावत आदि ने मुख्य रूप से प्रमुख सचिव के समक्ष वन कानूनों का जिक्र करते हुये कहा कि इनकी वजह से हम लोगों को भूमिधरी का अधिकार नहीं मिल पा रहा है, जिससे तमाम विकास के कार्यों सहित सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दी रही सुविधाओं का लाभ नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं। इस पर प्रमुख सचिव ने कहा कि इसका स्थाई समाधान निकल सके, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।
सुराज दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित चौपाल में ग्रामीण श्री गुरूदीप बफोला ने बरसात के समय कालोनी नम्बर-2 में बरसात का पानी भर जाने का मुद्दा रखा तथा पक्की सुरक्षा दीवार लगाने की बात कही। बस्ती नम्बर-2, 3 तथा 4 के ग्रामीण निवासियों ने बताया कि इन बस्तियों के बीच में पड़ने वाले नाले की वजह से ग्रामीणों को घास आदि कार्य के निमित्त घूमकर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस नाले पर एक पुल का निर्माण कराया जाये। ग्रामीणों ने चौपाल में यह भी बताया कि पूर्व में गायों को चराने के लिये आवंटित की गयी भूमि को टिहरी पुनर्वास विभाग द्वारा वापस ले लिया है, जिसकी वजह से उन्हें गायों को चराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर श्री आर0के0 सुधांशु, प्रमुख सचिव ने कहा कि लिखित में शिकायत उपलब्ध करा दें, जिसका परीक्षण कराया जायेगा। चौपाल में ग्राम पंचायत टिहरी डोब नगर से हरिद्वार तक आने-जाने में आवागमन की उचित व्यवस्था न होने के सम्बन्ध में भी ग्रामीणों ने प्रमुख सचिव को अवगत कराया।
चौपाल में ग्रामीणों ने जीर्ण-शीर्ण हो चुके पड़ों को काटने की अनुमति प्रदान करने, अटल उत्कृष्ट कॉलेज में अंग्रेजी माध्यम के अध्यापकों की तैनाती, भाग-3 गांव में कन्या हाईस्कूल स्थापित किया जाने, राशन कार्ड में सदस्यों के नाम जोड़ने अथवा उनके नाम सही अंकित करने, सराय से बसेड़ी के बीच नाले के बहाव को ठीक करने, अम्बूवाला में पानी की निकासी ठीक करने आदि के सम्बन्ध में अपना-अपना पक्ष रखा। इस पर प्रमुख सचिव ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निकाला जायेगा।
इससे पूर्व श्री आर0के0 सुधांशु  प्रमुख सचिव, श्री प्रतीक जैन मुख्य विकास अधिकारी आदि ने सुराज दिवस के अवसर पर भारत रत्न स्व0 श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर शत-शत नमन करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्राम पंचायत टिहरी डोब नगर स्थित सीएचसी केन्द्र पहुंचने पर श्री आर0के0 सुधांशु  प्रमुख सचिव, श्री प्रतीक जैन मुख्य विकास अधिकारी आदि का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इसी तरह के ग्राम चौपाल आज जनपद के सभी विकासखण्डों के चयनित 46 ग्राम पंचायतों में आयोजित किये गये, जिनमें नामित अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, ब्लाक प्रमुख सुश्री आशा नेगी, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चौहान, डीएफओ श्री मयंक शेखर झा, तहसीलदार सुश्री रेखा आर्य, बीडीओ श्री मानस मित्तल, ग्राम प्रधान सुश्री सुनीता राणा पंवार, श्री अनिल गुप्ता, श्री देवश घिल्डियाल, गन्ना विकास, रेशम, आरडब्ल्यूडी, वन, कृषि, बाल विकास विभाग, पेयजल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन सहित सम्बन्धित पदाधिकारी/अधिकारीगण उपस्थित थे