विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रेडक्राॅस समिति एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया गया।
जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम के अवसर पर रेडक्राॅस समिति के सदस्य व स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्तदान किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया एवं रेडक्राॅस समिति के अध्यक्ष दीपराज बंगारी ने अवगत कराया कि वर्ष 2004 से आज के दिन को रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विद्यालयों व स्वास्थ्य केंद्रों में समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किए जाते हैं ताकि आवश्यकता के अनुसार आपदा के समय जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराया जा सके। इसी क्रम में इस वर्ष रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, बार-बार साझा करो की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर रेडक्राॅस समिति के सचिव जसपाल भारती, राज्य प्रतिनिधि सतेंद्र भंडारी, कोषाध्यक्ष अनूप सेमवाल, तहसील प्रभारी देवेंद्र खत्री, अंशुल जगवान, अजीत सिंह, प्रियंका पुरोहित, मनीष गैरोला, विपिन सेमवाल, हरेंद्र नेगी, किशन रावत आदि मौजूद रहे।