हरिद्वार : (पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) सतयुगी प्राचीन कालीन मंदिर भैरव तथा सिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनायी गई इस अवसर पर बोलते हुए महंत थानापति कौशल गिरी महाराज ने कहा जिस पर कृपा राम की हो वह पत्थर भी तर जाते हैं अगर राम जी से मिलना है तो उससे पहले हनुमान जी को मनाना होगा क्योंकि राम जी मिले ना हनुमान के बिना इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर नागा बाबा लक्कड़ बाबा रोहित के गुरुजी के अलावा नागा बाबा गंगा गिरी महाराज सहित अनेको संत उपस्थित थे सभी ने भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया

error: Content is protected !!