रुद्रप्रयाग :  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल से अग्निशमन सेवा सप्ताह दिवस मनाया जाएगा। 20 अप्रैल तक आयोजित इस कार्यक्रम में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के तहत आग से बचाव संबंधी सिद्धांत औद्योगिक क्षेत्र के लिए अग्नि-निरोधक सिद्धांत पर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणनाथ बिष्ट ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस तथा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है। इस वर्ष भी आग से बचाव व अग्नि-निरोधक थीम पर जनपद में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

 

इसलिए मनाया जाता है अग्निशमन सेवा सप्ताह

 

वर्ष 1994 को 14 अप्रैल के दिन मुंबई बंदरगाह में फोर्ट स्टेफन नामक माल वाहक पानी के जहा में विष्फोटक सामग्री भरी हुई थी जिसमें आग लगने से 231 व्यक्तियों की मौत जबकि 476 व्यक्ति घायल हो गए थे। इस घटना में 66 फायर सर्विस के अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अग्निशमन कार्य करते हुए शहीद हो गए थे। इन्ही शहीदों की स्मृति में प्रति वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस तथा 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है।

 

error: Content is protected !!