रुद्रप्रयाग : जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में 14 अप्रैल को आयोजित होने वाला जन मिलन, जन संवाद व समीक्षा बैठक को राजकीय अवकाश के चलते स्थगित कर दिया गया है।

प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय डीएस रौतेला ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय अवकाश को छोड़कर प्रत्येक सोमवार को विकास भवन सभागार में प्रातः 10 से 12 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें फरियादियों की समस्या को सुनने के साथ ही दर्ज शिकायतों का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किए जाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया कि आगामी सोमवार (14 अप्रैल) को राजकीय अवकाश (डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती) के कारण जनता मिलन, जनसंवाद व समीक्षा बैठक को स्थगित किया गया है। बताया कि 21 अप्रैल (सोमवार) को निर्धारित स्थान व समय पर जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!