रुद्रप्रयाग  : सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग ओंकार पांडेय विकासखंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत चैकी बर्सिल में 12 अप्रैल को अपराह्न 12 बजे ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान उनके द्वारा स्थलीय भ्रमण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं का सत्यापन किया जाएगा।

उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों से उनके अधीनस्थ कर्मियों को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत निर्धारित उक्त बैठक में निर्धारित समय के अनुसार समस्त विभागीय सूचनाओं सहित उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने की अपील की है।

error: Content is protected !!