बालेश्वर चौधरी पुत्र कालूराम निवासी वैदिक नगर -3 रायवाला द्वारा थाना रायवाला पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 03.04.2024 को उन्होंने अपना ट्रक आयशर, न0 UK17 CA 2215, रेलवे अन्डर पास वैदिक नगर -3 पर खडा किया गया था, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। प्राप्त तहरीर पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला पर मु0अ0स0 69/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत करवाया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए *स0पु0अ0/थाना प्रभारी रायवाला* के नेतृत्व में थाना रायवाला व एसओजी देहात की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजो को चैक करते हुए उत्तराखंड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराधियों की कुंडलिया खंगाली गई, व मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई, पुलिस द्वारा किए गए अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 08/04/2024 को पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से चोरी किए गए वाहनो को मोतीचूर के जंगल में छिपाये जाने की सूचना दी गई।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे जंगल के अन्दर पेडों व झाडियो की आड में छिपाकर रखे गए चोरी के 02 वाहनों ट्रक न0 UK17CA 2215 आयशर तथा ट्रक न0 UP14HT3618 टाटा के साथ घटना को अंजाम देने वाले 03 कुख्यात बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई KIA कार सँ0- UP14FJ 6498 बरामद हुई। बरामद 01 अन्य ट्रक के संबंध में अभियुक्तो से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त ट्रक संख्या UP14HT3618 टाटा को गाजियाबाद पिलखुआ से चोरी करना बताया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तो के विरुद्ध अवैध शस्त्र बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के तहत थाना रायवाला में अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार तीनो अभियुक्त कुख्यात अपराधी है, जिनके विरुद्ध उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में हत्या, डकैती व अन्य संगीन अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत है।