हरिद्वार : बच्चे के लिए अपनी प्रिय साइकिल खोने का दुख सबसे बड़ा होता है ऐसा ही एक साइकिल खोने का एक मामला थाना क्षेत्र पिरान कलियर से सामने आया है
दिनांक 13-11-24 की रात्रि लगभग 2 बजे गश्त के दौरान धनौरी चेतक कर्मियों को एक साइकिल NIC तिराहे के पास लावारिस हालत में मिली, आस पास ढूंढने पर कोई मालिक नहीं मिला चूँकि साइकिल छोटे बच्चे की लग रही थी उक्त साइकिल को सुरक्षा की दृष्टि से चौकी धनौरी पर लाया गया।
आज दिनांक 14-11-24 की सुबह साइकिल चोरी की तहरीर लेकर एक बच्चा अपने पिता के साथ चौकी आया चौकी पर अपनी साइकिल खड़ी पाकर खुशी का ठिकाना न रहा, जिसके द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया, बालक के पिता को साइकिल सुपुर्द की गई ।