चमोली : बद्रीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग से चमोली के बीच सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक हो सकेगी आवाजाही। अब रात्रि के समय में 8 से प्रातः 6 बजे तक रहेगा मार्ग बंद। जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश।

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग में भूस्खलन का भारी मलबा अब काफी हद तक साफ कर लिया गया है। यहां पर सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने इसके आदेश जारी कर दिए है। लेकिन रात्रि के समय में 8 बजे से सुबह 6 बजे तक मार्ग बंद रहेगा। शीतकालीन यात्रा और नववर्ष के आगमन पर काफी संख्या में पर्यटकों के आवागमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल को रात्रि के समय पर काम करने और दिन के समय में मार्ग को यातायात के लिए सुचारू रखने के निर्देश दिए है। नंदप्रयाग-चमोली हाईवे सुचारू होने से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!