राजीव कुमार निवासी-ग्राम भलस्वागाज झबरेडा जिला हरिद्वार द्वारा अपने घर के अंदर से वादी की काले रंग की स्पलेण्डर मोटर साईकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी किये जाने के सम्बन्ध में थाना झबरेडा में अभियोग पंजीकृत कराया गया था व वादी मुकदमा श्री बचन सिंह पुत्र रायला निवासी-ग्राम हथियाथल तांसीपुर मंगलौर जिला हरिद्वार द्वारा मार्च,2024 में पीठ बाजार इकबालपुर झबरेडा से अपनी स्पलेण्डर मोटर साईकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी किए जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
SSP हरिद्वार द्वारा देहात क्षेत्र में लगातार हो रही बाईक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व बाईक चोरी करने वाले गिरोह को चिन्हित कर जेल भेजने के आदेश निर्गत किये गये है उपरोक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा थानाध्यक्ष झबरेडा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है।
गठित की गई पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के सी0सी0टी0 कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर मामूर किये गये। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासो के फस्वरूप 03 आरोपियों को बाईक चोरी की घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आया व दिनांक-09.04.2024 को स्टीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा कुंजा बहादरपुर रोड पर चैकिंग के दौरान मोटर साईकिल सवार 03 आरोपियों 1.अनूप पुत्र विनोद 2. सौरभ पुत्र अतर सिंह 3. कौशिक पुत्र श्यामलाल को चैकिंग के दौरान घेर घोटकर पकडा गया जिनके कब्जे से थाना झबरेडा से चोरी की गई 02 मोटर साईकिल व थाना भगवानपुर से चोरी की गई 01 स्पलेण्डर मोटर साईकिल बरामद की गई व दौराने पूछताछ आरोपियों द्वारा रामनगर कोर्ट रूडकी व बावन दर्रा धनौरी व खानपुर चौक भगवानपुर से चोरी किया जाना बताया गया व आरोपियों की निशानदेही पर 03 अन्य मोटर साईकिले बरामद की गई है।