देहरादून : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने चमोली के माणा में हिमस्खलन घटना में हताहत हुए श्रमिकों के प्रति दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। राज्यपाल ने इस दुर्घटना में उपचाराधीन घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

 

राज्यपाल ने इस कठिन परिस्थिति में भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, आईटीबीपी, उत्तराखण्ड आपदा प्रबंधन विभाग, उत्तराखण्ड पुलिस, बीआरओ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित शासन और प्रशासन की सभी एजेंसियों द्वारा किए गए राहत एवं बचाव कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि खराब मौसम और बर्फबारी जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद सभी एजेंसियों ने अत्यंत साहस, धैर्य और तत्परता के साथ राहत कार्य किया, जो सराहनीय है।

 

You missed

error: Content is protected !!